यूपी एसटीएफ ने अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, आगरा में 10 पिस्टल के साथ तीन गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गैंग के तीन सदस्यों को आगरा से गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 January 2023, 6:32 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध शस्त्रों (पिस्टलों) की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। इस गिरोह से जुड़े तीन अभियुक्तों को आगरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे के कई तरह के अवैध हथियार बरामद किये गये। गिरोह का गिरफ्तार सदस्य पहले भी हथियारों की तस्करी में जेल जा चुका है। अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्त आगरा के ही रहने वाले हैं, जिनकी पहचान कुशाल निवासी तुलसीपुरा, थाना फतेहाबाद,  श्रीभगवान निवासी नगरिया चमरौली, थाना निबौहरा और संतोष शर्मा निवासी पुरा, थाना फतेहाबाद, जनपद आगरा के रूप में की गई। 

10 देसी पिस्टल बरामद
एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्तों से 10 देसी पिस्टल .32 बोर मय मैगजीन (कन्ट्रीमेड), 1 बोलेरो गाडी (यूपी-80-एफ-डब्लू-3721), 4 मोबाइल फोन समेत अन्य दस्तावेज बरामद किये। अभियुक्तों को सोमवार देर शाम थाना कमला नगर, जनपद आगरा क्षेत्र के वाटर वक्र्स चैराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।

अवैध शस्त्रों की लगातार मिल रही थी सूचना
एसटीएफ को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में अवैध शस्त्रों का निर्माण और उनकी तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन और जरूरी कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया था।  

ऐसे हुई गिरफ्तारी
अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ को मुखबिर से ज्ञात हुआ कि अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के कुछ सदस्य बोलेरो गाड़ी संख्या यूपी-80-एफ0डब्लू0 3721 से भारी मात्रा में अवैध शस्त्रों की खेप लेकर तस्करी करने के लिये जीवनी मण्डी होते हुए वाटर वर्क्स चैराहे की तरफ जायेंगे। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम बताये गये स्थान पर पहुंची।  एसटीएफ को बतायी गई उपरोक्त बोलेरो गाड़ी आती दिखायी दी।  गाड़ी में बैठे 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से एवं गाड़ी तलाशी लेने पर उपरोक्त हथियारों की बरामदगी की गयी।   

जेल से छूटने के बाद फिर सक्रिय
पूछताछ पर अभियुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि वह अपने साथी श्रीभगवान के साथ सेंधवा जनपद बडवानी मध्य प्रदेश से अवैध पिस्टल लेकर आता है। श्रीभगवान को वर्ष 2021 में क्राइम ब्रान्च, ग्वालियर, मध्य प्रदेश द्वारा 05 अदद अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार भी कर लिया था। जेल से छूटने के बाद वह फिर से शस्त्र तस्करी के कार्य में जुड़ गया।

मोटा मुनाफा
हथियारों की तस्करी के लिये अभियुक्तों ने बोलेरो गाड़ी में एक गुप्त चैम्बर बनवा रखा था। वे  इसी गुप्त चैम्बर में 10 अवैध पिस्टल .32 बोर की लेकर सेंधवा जनपद बडवानी मध्य प्रदेश से आ रहे थे। यह अवैध पिस्टलें उनको दीपक यादव व गुडडू द्वारा रोड पर ही दी जाती हैं। अभियुक्त प्रति पिस्टल 12000 में खरीदते हैं और 25 से 35 हजार तक में बेच देते हैं, जिनसे उनको काफी मुनाफा होता है। अभियुक्त इस पिछले कई वर्षो से संलिप्त हैं।

एसटीएफ द्वारा बताये गये अभियुक्त दीपक यादव व गुडडू के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कमलानगर, जनपद आगरा में आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Published : 
  • 24 January 2023, 6:32 PM IST

Advertisement
Advertisement