UP STF ने किया मनोज भाटी हत्याकांड का खुलासा, शूटआउट में शामिल दोनों शार्प शूटर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

नित नये खुलासों में यूपी एसटीएफ की टीम को फिर एक बार बड़ी कामयाबी मिली है। STF और फरीदाबाद पुलिस ने मनोज भाटी शूटआउट में शामिल दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर कई आपराधिक मामलों के सुलझाया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार दोनों शार्प शूटर
एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार दोनों शार्प शूटर


नई दिल्ली: यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश के निर्देशन में उनकी टीम नित नये आपराधिक वारदातों से पर्दा उठाती रही है। इसी क्रम में यूपी एसटीएफ ने फिर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। यूपी एसटीएफ ने 23 दिसंबर को फरीदाबाद में हुई मनोज भाटी हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। एसटीएफ ने फरीदाबाद पुलिस के साथ मनोज भाटी शूटआउट कांड में शामिल दो शार्प शूटरों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुज्जफरनगर के थाना जानसठ क्षेत्र के गांव राजपुर तिलौरा से गिरफ्तार कर लिया।

मनोज भाटी शूटआउट के खुलासे पर क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार काम कर रही थी लेकिन टीम को इस हत्याकांड के खुलासे में सफलता न मिल सकी। एसटीएफ ने एक सूचना के आधार पर इस हत्याकांड के दो आरोपियों को धर दबोचने में सफलता पाई है। 

एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किये गये दोनों शार्प शूटरों में धीरेंद्र उर्फ़ अजय फौजी पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी ग्राम कादीपुर, थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर और आर्यन उर्फ बिट्टू पुत्र अलीम खान निवासी टेकडी खेड़ा जिला सोनीपत हरियाणा शामिल हैं। यह भी जानकारी सामने आयी कि यह शूट आउट हरियाणा के फरीदाबाद निवासी कुख्यात अपराधी मनोज मंगरिया द्वारा कराई गई। एसटीएफ गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के लिये अपने साथ ले गयी है।

गौरतलब है कि फरीदाबाद सेक्टर-31 स्थित श्रमिक विहार में बुधवार को दिन दहाड़े हुए अमीपुर गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर मनोज भाटी की हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने गैंगस्टर मनोज मांगरिया और उसके 8-10 साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया। यह हत्या कूड़े के ठेके को लेकर की गई थी। आरोप है कि कूड़े के ठेके को लेकर इस मामले में मांगरिया ने करीब दस दिन पहले मनोज हो हत्या की धमकी दी थी और एक माह पहले भी उस गोलियां चलाई गईं थीं।

मनोज भाटी हत्याकांड के खुलासे को लेकर क्राइम ब्रांच की टीमें हत्या आरोपितों की तलाश में जुट गई। मगर अभी सफलता हाथ नहीं लग सकी है। इस बीच इस मामले की जांच करते हुए एसटीएफ ने एक सूचना के आधार पर काम करते हुए हत्या कांड में शामिल दोनों शार्प शूटरों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जानसठ क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की। एसटीएफ दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिये अपने साथ लेकर चली गयी है।










संबंधित समाचार