यूपी एसटीएफ ने न्यूज चैनल का पत्रकार बताकर लोगों को ब्लैकमेल कर धन उगाही करने वाले को किया गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने स्वयं को सचिवालयकर्मी व एक न्यूज चैनल का पत्रकार बताकर लोगों को ब्लैकमेल कर धन उगाही करने वाले को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी एसटीएफ की गिरफ्त में अवैध उगाही का आरोपी
यूपी एसटीएफ की गिरफ्त में अवैध उगाही का आरोपी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने स्वयं को सचिवालयकर्मी व एक न्यूज चैनल का पत्रकार बताकर लोगों को ब्लैकमेल कर धन उगाही करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शख्स विगत काफी दिनों से राजधानी लखनऊ व उसके आस पास के जनपदो में खुद को कभी सचिवालय का अधिकारी तो कभी प्रतिष्ठित न्यूज चैनलों का पत्रकार बताकर लोगों पर धौंस जमाकर ठगी कर रहा था। 

यह भी पढ़ें: यूपी में खाकी शर्मसार, हमीरपुर में प्रेमिका संग रंगरलियां मनाते पकड़ा गया सिपाही, लोगों ने जमकर पीटा

गिरफ्तार शख्स की पहचान कमल नयन पाण्डेय पुत्र लक्ष्मी पाण्डेय निवासी ग्राम सकरौर, थाना- परसपुर जनपद- गोण्डा उत्तर प्रदेश के रूप में की गई। गिरफ्तार कमल नयन इन दिनों गोण्डा में ही आईटीआई चौराहा, थाना कोतवाली क्षेत्र में रह रहा था, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया।

एसटीएफ को विगत काफी दिनों से राजधानी लखनऊ व उसके आस पास के जनपदो में स्वयं को कभी सचिवालय का अधिकारी कभी प्रतिष्ठित न्यूज चैनलों का पत्रकार बताकर लोगों पर धौंस जमाकर ठगी किये जाने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हो रही थी। एसटीएफ ने मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया तो ज्ञात हुआ कि जनपद गोण्डा व आस पास के क्षेत्र में एक शख्स द्वारा व्हाट्सप्प कॉल के माध्यम से डरा-धमकाकर ठगी की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: यूपी से खाटू श्याम जा रहे श्रद्धालुओं की कार और ट्रक में भिड़ंत, तीन लोगों की मौत, एक गंभीर

उक्त सूचना पर एसटीएफ ने एक टीम गठित की। 2 नवंबर को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति बस स्टैंड के पास मौजूद है, यदि जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है। उक्त सूचना पर विश्वास करके एसटीएप टीम बस स्टैण्ड गोण्डा के पास आयी। मुखबिर के इशारे एसटीएफ ने दबिश देकर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया। 

गिरफ्तार अभियुक्त कमल नयन ने पूंछताछ पर बताया कि वह तरह-तरह धमकी देकर कई लोगों से उगाही कर चुका है। पूर्व में भी उसके खिलाफ एक मुकदमा थाना कोतवाली नगर गोण्डा में दर्ज किया गया था। जिसमें उसने स्वयं को उपजिलाधिकारी गोण्डा का स्टेनो बताकर डॉ मिन्हाज अहमद से 40 हजार रुपये की मांग की थी।

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली जनपद- गोण्डा में मामला दर्ज किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।










संबंधित समाचार