Road Accident in UP: यूपी से खाटू श्याम जा रहे श्रद्धालुओं की कार और ट्रक में भिड़ंत, तीन लोगों की मौत, एक गंभीर

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बरेली-मथुरा मार्ग पर ट्रक और कार में भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 November 2022, 11:37 AM IST
google-preferred

हाथरस: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। बरेली-मथुरा राजमार्ग पर गुरुवार की सुबह एक ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है, जिसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। कार सवार लोग राजस्थान में खाटू श्याम के दर्शन के लिये जा रहे थे। 

यह भी पढ़ें: आगरा-फिरोजाबाद मार्ग पर रोडवेज बस और टैंकर की भिड़ंत, दो लोगों की मौत, एक दर्जन घायल

जानकारी के मुताबिक यह हादसा सिकंदराराऊ से हाथरस की तरफ जाऊ नहर के मोड़ पर हुआ। बरेली से कार सवार लोग राजस्थान में खाटू श्याम जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ गई। ट्रक चालक वहां से भाग गया। 

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने 3 लोगों को रौंदा

हादसे के बाद कार सवार लोगों कार में बुरी तरह फंस गए। पुलिस ने उन्हें कार से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया, जिनमें अभिषेक, जय और आशीष की मौत हो गई। सभी लोग इज्जतनगर बरेली के रहने वाले हैं। 

घायल को सीएचसी हसायन भेजा गया है। स्वजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

Published : 
  • 3 November 2022, 11:37 AM IST

Related News

No related posts found.