Fraud: देखिये पाकिस्तानी ठग के इशारे पर कैसे भारत से लूटे जा रहे हैं करोड़ों रुपये

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चलाई जा रही पौंजी स्कीम के नाम पर करोड़ों की ठगी का पर्दाफाशर किया है। इस स्कीम के नाम पर लगभग 50 हजार भारतीयों से 300 करोड़ की ठगी की जा चुकी है। इस ठगी से जुड़े दो आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 February 2021, 1:45 PM IST
google-preferred

लखनऊ: विश्वस्तरीय पौंजी स्कीम चलाकर दुनिया भर के 10 लाख से अधिक लोगों से 3 अरब की धोखाधड़ी करने और भारत के 50 हजार लोगों से 300 करोड़ की ठगी करने का एक बड़ा मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ और लखनऊ पुलिस के एक संयुक्त अभियान इस धोखाधड़ी से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार यूपी की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी दुबई में बैठे एक पाकिस्तानी जालसाज के इशारों पर भारत के लोगों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तल रही मल्टीलेवल मार्केटिंग के नाम धोखाधड़ी करने में जुटे थे।

यूपी एसटीएफ और पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई में कई चौकाने वाले खुसासे हुए हैं। ब्रिटेन की कंपनी इगनिटर 100 और सोलमैक्स ग्रुप के जरिये यह पौंजी स्कीम चलाई जा रही थी। इस कंपनी को ब्रिटेन में रजिस्टर्ड कराया गया है और उसका मास्टरमाइंड पाकिस्तान निवासी अब्दुल रहमान संधु है। लखनऊ से गिरफ्तार किये गये गोमतीनगर निवासी अनिरुद्ध नारायण और, गोमतीनगर विस्तार निवासी दीपक राय इस कंपनी में भारत में बतौर रिजनल डारेक्टर काम कर रहे थे और विभिन्न तरीकों व योजनाओं के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे थे।

दोनों आरोपियों के कब्जे सोलमैक्स ग्रुप के 13 कूटरचित दस्तावेज, 10 एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल, पैन कार्ड समेत कई दस्तावेज बरामद किये गये। एसटीएफ व लखनऊ पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों आरोपियों अनिरुद्ध नारायण और दीपक राय को शुक्रवार को सरस्वती अपार्टमेंट, गोमतीनगर और गोकुल विहार, गोमतीनगर विस्तार से छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अनिरुद्ध मूलरूप से जौनपुर और दीपक राय मऊ का निवासी है। दोनों देश में इन विदेशी कंपनियों के इस नेटवर्क का संचालन कर रहे थे। पकड़े गए दोनों आरोपित दुबई में बैठे अब्दुल रहमान संधु के सीधे संपर्क में थे।

इगनिटर 100 और सोलमैक्स ग्रुप वेबसाइट के जरिए भारत में संचालित हो रही थी। अब्दुल रहमान संधु डायरेक्ट सेलिंग के बहाने पौंजी स्कीम चला रहा था। इस धोखाधड़ी में अनिरुद्ध और दीपक राय की ही तरह भारत से जुड़े कुछ और लोगों के नाम सामने आ रहे है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।