लखनऊ: वेतन विसंगति के खिलाफ राजकीय शिक्षक संघ ने खोला मोर्चा

डीएन ब्यूरो

राजकीय शिक्षक संघ ने वेतन विसंगति के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान कर दिया है। इनका कहना है कि जब तक इनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक धरना चलता रहेगा। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...



लखनऊ: राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले प्रदेश भर से आये शिक्षक कर्मचारियों का आरोप है कि कई उन्होनें माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव समेत यूपी के डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा के सामने अपनी मांगो को रखा। लेकिन सालों से इस पर शासन स्तर से कोई फैसला नही हो पा रहा है।

इसके लिए शिक्षकों ने डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा पर अनदेखी का आरोप लगाया। धरने पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि मांगो के पूरा न होने तक वे धरने पर बैठे रहेगें। इसी कड़ी में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पारस नाथ ने शिक्षकों के अधिकारों व माँगो पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार को घेरा। 










संबंधित समाचार