Uttar Pradesh: अजब-गजब.. मोदी, मुलायम, माया, ओबामा, शिवराज समेत लादेन भी यूपी के इस गांव के वोटर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में चल रही पंचायत चुनावों की तैयारियों के बीच एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट में जिन शख्सियतों के नाम शामिल हैं, उन्हें जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट

भैसहिया गांव की वोटर लिस्ट में बड़ी चूक (फाइल फोटो)
भैसहिया गांव की वोटर लिस्ट में बड़ी चूक (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चल रही पंचायत चुनावों की तैयारियों के बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज ग्राम पंचायत के एक गांव की वोटर लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा जैसी शख्सियतों के साथ ही कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का नाम शामिल हैं।

गलती पर विभाग भी आश्चर्य में

वोटर लिस्ट में देश-विदेश के कई राजनेताओं, फिल्म जगत समेत कई क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों का नाम सामने आने पर निवार्चन विभाग और उसके कर्मचारी भी सकते में आ गये है। निवार्चन विभाग अब इस बड़ी गलती को सुधारने में जुट गया है। इस सरकारी चूक को लेकर कई तरह की बातें अब सामने आ रही है। विभाग भी इस गलती पर आश्चर्य जता रहा है।

ग्रामीणों में भारी रोष और नाराजगी

इस तरह की बड़ी गलती सामने आने के बाद से गांव और क्षेत्र के लोगों में भारी रोष हैं। उनके रोष की दो वजहें है। पहली तो सरकारी कर्मचारियों द्वारा इतनी बड़ी भूल करना। दूसरा गांव के ही कई वास्तविक लोगों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं होना। ग्रामीणों का कहना है कि देश-विदेश की हस्तियों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गये लेकिन गांव के ही लोगों के नाम लिस्ट में नदारद है। ग्रामीणों ने इसे एक अक्षम्य भूल करार दिया है।

वोटर लिस्ट में शामिल हस्तियों के नाम

डुमरियागंज क्षेत्र के भैसहिया गांव की इस नयी वोटर लिस्ट में जिन प्रमुख हस्तियों के नाम भूलवश दर्ज हो गये हैं, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा शामिल हैं। इसके अलावा अमेरिका द्वारा मारे गये कुख्यात अलकायदा आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का नाम भी यहां कि इस वोटर लिस्ट में है।

भूल सुधार में जुटा विभाग

एसडीएम त्रिभुवन का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। भूलवश जोड़े गये गलत नामों को शीघ्र हटा दिया जाएगा और वास्तविक नामों को जोड़ा जायेगा। एसडीएम ने कहा कि वोटर लिस्ट को सही करने काम जारी है, इलके लिये कई कर्मचारियों को लगाया गया है। निर्वाचन आयोग को सही सूची उपलब्ध कराई जायेगी।
 










संबंधित समाचार