यूपी में बदले गये ADG स्थापना, दीपेश जुनेजा की बढ़ी जिम्मेदारी, IG कार्मिक के पद पर नयी तैनाती

DN Bureau

उत्तर प्रदेश में इस समय जबरदस्त तबादलों का खेल जारी है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Representational image
Representational image


लखनऊ:  दो दिन पहले जहां आईएएस अफसरों के तबादलों से लखनऊ का माहौल गर्म था तो अब आईपीएस अफसरों के तबादले की खबर आ रही है।


पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रमोशन पाये दीपेश जुनेजा को अभियोजन के साथ-साथ सीबीसीआईडी का नया डीजी बनाया गया है। 


डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक संजीव गुप्ता से ADG स्थापना का पद वापस ले लिया गया है। उनको सचिव गृह की पहले की जिम्मेदारी पर बनाये रखा गया है।

यह भी पढ़ें | यूपी में तबादलों की सीजन शुरु: नये DGP के नाम पर कयास तेज, एक दर्जन वरिष्ठ IPS अफसरों के तबादले

 


नचिकेता झा को आईजी स्थापना के पद की जिम्मेदारी दी गयी है। 

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: सीनियर IPS के बंपर तबादले, गोरखपुर के ADG अखिल कुमार हटाये गये, मेरठ में नये एडीजी जोन और कानपुर में नये पुलिस कमिश्नर की तैनाती


शलभ माथुर को आईजी कार्मिक बनाया गया है। 



 







संबंधित समाचार