यूपी पुलिस ने क्रिकेटर गम्‍भीर और विराट की बहस पर तैयार किया ये मजेदार प्रमोशन, आप भी लीजिये यहां मजा

लखनऊ में गौतम गम्‍भीर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली के बीच मैदान पर हुई तीखी बहस की चर्चा के बीच उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने इस घटना पर मजेदार मीम बनाकर अपनी डायल 112 सेवा का प्रमोशन किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 May 2023, 4:43 PM IST
google-preferred

लखनऊ: लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में गत सोमवार को खेले गये आईपीएल मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स की हार के बाद टीम के मेंटॅर गौतम गम्‍भीर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली के बीच मैदान पर हुई तीखी बहस की चर्चा के बीच उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने इस घटना पर मजेदार मीम बनाकर अपनी डायल 112 सेवा का प्रमोशन किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से  किये गये ट्वीट में कहा, ''कोई भी मसला हमारे लिए 'विराट' और 'गंभीर' नहीं। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें।''

करीब 15 लाख लोगों द्वारा देखी और 41 हजार लोगों द्वारा लाइक की गयी इस पोस्‍ट के साथ, इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच सोमवार को मुकाबले के बाद गौतम गम्‍भीर और विराट कोहली के बीच हुई तीखी बहस-मुबाहिसे की घटना की तस्‍वीर भी डाली गई है।

प्रदेश पुलिस ने इस पोस्ट के साथ एक संदेश भी डाला है, जिसमें लिखा है, ''बहस से परहेज करें, हमें कॉल करने में नहीं। किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें।''

गौरतलब है कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को आईपीएल की लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच मुकाबला हुआ था। इस दौरान बेंगलूर के खिलाड़ी विराट कोहली और सुपरजायंट्स के नवीन उल हक के बीच मैदान पर कहासुनी हुई थी। मैच खत्म होने के बाद सुपरजायंट्स के मेंटॅर गौतम गम्‍भीर और कोहली के बीच भी तीखी झड़प हो गयी। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर आ गई। इस मामले में कोहली और गम्‍भीर पर पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।

Published : 

No related posts found.