यूपी पुलिस ने दो चीनी नागरिकों को किया गिरफ्तार, जानिये क्या है उनका अपराध

डीएन ब्यूरो

वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रह रहे दो चीनी नागरिकों को जनपद पुलिस ने पकड़ कर दिल्ली के आरके पुरम स्थित हिरासत केंद्र भेज दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नोएडा: वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रह रहे दो चीनी नागरिकों को जनपद पुलिस ने पकड़ कर दिल्ली के आरके पुरम स्थित हिरासत केंद्र भेज दिया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि स्थानीय अभिसूचना इकाई और थाना बीटा-2 पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत दो चीनी नागरिकों- डेंग चोनकोन और मेंग शोगुओ को सेक्टर ओमेगा-दो से पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि ये लोग वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद भी भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों को दिल्ली के आर के पुरम स्थित हिरासत केंद्र भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि वहां से उन्हें उनके देश भेजा जाएगा।

वहीं थाना सेक्टर-49 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित एक आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।

थाना सेक्टर 49 के प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित मोहम्मद उमर पुत्र वकील अहमद को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह गिरोह बनाकर वाहन चोरी और लूटपाट करता था।










संबंधित समाचार