UP Paper Leak Mastermind: पेपर लीक का असली मास्टरमाइंड गिरफ्तार, UPSTF ने दबोचा

डीएन ब्यूरो

यूपी पुलिस पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। सिपाही भर्ती का पेपर लीक करने वाला असली मास्टरमाइंड अब पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

UP STF को बड़ी कामयाबी, मास्टरमाइंड राहुल मिश्रा गिरफ्तार
UP STF को बड़ी कामयाबी, मास्टरमाइंड राहुल मिश्रा गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश: यूपी पुलिस पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। सिपाही भर्ती का पेपर लीक करने वाला असली मास्टरमाइंड अब पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। 

यूपी पुलिस पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने मुख्य आरोपी अरुण कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अरुण पेपर लीक केस का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, सूत्रों के अनुसार, प्रिंटिंग प्रेस के नेटवर्क से सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। इस मामले में एसटीएफ पहले ही तीन आरोपियों की गिरफ्तार कर चुकी है, जिसके बाद अब अरुण को दबोचा गया है।

बता दें कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक की खबर की पुष्टि होने पर इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया। इसके बाद जांच के लिए एसटीएफ को लगाया गया, जिसने जगह-जगह छापेमारी की. हाल ही में राजीव उर्फ राहुल मिश्रा समेत दो लोगों को एसटीएफ ने पकड़ा था, ये लोग अरुण के करीबी हैं। इसके बाद अब मुख्य आरोपी अरुण कुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया।










संबंधित समाचार