Site icon Hindi Dynamite News

UP News: सादाबाद में पॉलीथिन फैक्ट्री में आग लगने से एक की मौत, दो लोग गंभीर रूप से झुलसे

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पॉलीथिन फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: सादाबाद में पॉलीथिन फैक्ट्री में आग लगने से एक की मौत, दो लोग गंभीर रूप से झुलसे

हाथरस: जिले के सादाबाद कस्बे में शुक्रवार तड़के एक पॉलीथिन फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद से स्थानीय पुलिस और दमकलकर्मियों के द्वारा आग पर काबू पाया गया, लेकिन इस घटना में हुई जानमाल की क्षति ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने बताया कि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, और इस मामले की जांच जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, सादाबाद के चौधरी चरण सिंह तिराहे के पास स्थित पॉलीथिन प्रोडक्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में रात करीब एक बजे आग लगने की सूचना मिली। दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले ही आग ने भीषण रूप ले लिया था, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने राहत कार्य शुरू किया, लेकिन आग की चपेट में आकर मीरपुर निवासी धर्मेंद्र चौधरी (38) की जलकर मौत हो गई।

धर्मेंद्र चौधरी फैक्ट्री के पास एक दुकान चलाता था और जब उसे आग लगने की सूचना मिली, तो वह मौके पर पहुंचा था। इसके बाद वह आग में फंस गया और गंभीर रूप से जलने के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं, आग में झुलसने वाले दो अन्य व्यक्ति भूपेंद्र सिंह (25) और प्रदीप कुमार (22) को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, यह फैक्ट्री गौतम नामक व्यक्ति की है, लेकिन यह फैक्ट्री उसकी पत्नी के नाम पर पंजीकृत है। फैक्ट्री में पॉलीथिन प्रोडक्ट्स का उत्पादन किया जाता था। आग के कारणों की जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस और दमकल विभाग दोनों ही मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर और स्थानीय कोतवाली निरीक्षक सतेंद्र सिंह राघव ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकलकर्मियों ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग की वजह से फैक्ट्री में भारी नुकसान हुआ है, और आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।

Exit mobile version