UP News: लखनऊ में डेंगू मरीजों की संख्या 900 पार, नगर निगम पर उठे सवाल

राजधानी लखनऊ में डेंगू और चिकनगुनिया ने कहर मचाया हुआ है और इस बीच नगर निगम की लापरवाही को लेकर लोगों में नाराजगी बनी हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 October 2024, 1:35 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर जारी है। राजधानी में बुधवार को अलग-अलग इलाकों में डेंगू के 54 मरीज मिले। जबकि मंगलवार को 52 मरीज मिलने की पुष्टि हुई थी। इनमें से 50 से ज्यादा मरीज ऐसे हैं, जिन्हें डेंगू (Dengue) और चिकनगुनिया (Chikungunya) दोनों ने जकड़ा हुआ है।

प्लेटलेट्स को लेकर मची अफरा तफरी

शहर के पैथोलॉजी मे डेंगू चिकनगुनिया टेस्ट के मरीज़ लगातार बढ़ रहे है। इतना हीं नहीं, प्लेटलेट्स (Platelets) को लेकर अस्पतालों में मारामारी हो रही है। प्लेटलेट्स को लेकर अफरा तफरी मची हुई है। राजधानी में डेंगू ने अब तक 900 से ज्यादा लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है।  

नगर निगम पर उठ रहे हैं सवाल

राजधानी में डेंगू और चिकनगुनिया के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) और नगर निगम (Municipal Council) की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। जिसकी वजह यह है कि एक साथ इतने डेंगू मरीज मिलने के बाद भी मोहल्लों में न तो फॉगिंग हुई और न ही एंटीलार्वा का छिड़काव किया गया है। ऐसे में लोगों के बीज निगम की ढिलाई को लेकर खासा नारीजगी भी है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/