Road Safety: बांदा में 17 हजार से अधिक बच्चों ने ली ये शपथ

यूपी के बांदा जिले में सड़क हादसों में कमी लाने के लिये अनूठी पहल की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 January 2025, 6:11 PM IST
google-preferred

बांदा: यूपी के बांदा जिले में बुधवार को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में आम आदमी को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष में 12 किलोमीटर की मानव श्रृंखला निकाली गई। जिसमें 17 हजार से ज्यादा स्कूली बच्चे शामिल हुए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार बांदा जिले में आज सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मानव श्रृंखला बनाई गई। मानव श्रृंखला बनाए जाने का उद्देश्य सड़कों पर बढ़ रही दुर्घटनाओं को कम करना और सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में आम आदमी को जागरूक करना है।

इस अभियान का लक्ष्य सड़क हादसों में कमी लाना है।

इस जागरुकता अभियान में आयुक्त अजीत कुमार और जिलाधिकारी जे रीभा ने भी से हिस्सा लिया।  

जानें, जिलाधिकारी ने क्या कहा ?

जिलाधिकारी जे रीभा ने बताया कि महाराणा प्रताप चौक से लेकर पुलिस चौकी तक 17 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई गई और सभी को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई गई है।

उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य जनपद स्तर पर सड़क सुरक्षा के प्रचार प्रसार का है। जिससे सड़क सुरक्षा के नियमों का सभी लोग पालन करें। नियमों का जानकारी होने से जो दुर्घटनाएं सड़क पर हो जाती है वह कम हो सकेगी।

Published : 
  • 23 January 2025, 6:11 PM IST

Advertisement
Advertisement