UP News : नूडल्स खाने के बाद नाबालिग बच्चे की मौत, पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में नूडल्स खाने के बाद एक ही परिवार के 6 लोग बीमार पड़ गए जबकि 12 साल के एक बच्चे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 May 2024, 12:53 PM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में नूडल्स खाने के बाद एक ही परिवार के 6 लोग बीमार पड़ गए जबकि 12 साल के एक बच्चे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूरनपुर इलाके में रात नूडल्स और चावल खाने के बाद एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत छह सदस्य बीमार पड़ गए। उन्होंने कहा, वे एक निजी अस्पताल गए और अगले दिन उनकी हालत में सुधार होने के बाद घर लौट आए, हालांकि, उसी रात उन्हें फिर से बेचैनी महसूस होने लगी। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि रोहन की हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि फूड पॉइजनिंग की वजह से बच्चे की मौत हुई है ।हालांकि अधिकारियों ने कहा है कि नूडल्स खाने से मौत नहीं हुई है क्योंकि उसी दुकान से अन्य लोगों ने भी नूडल्स खरीद कर खाया था।

 

Published : 
  • 13 May 2024, 12:53 PM IST

Advertisement
Advertisement