लखनऊ: कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हाथापाई, जानिए पूरा मामला

लखनऊ में संभल जाने से रोकने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 December 2024, 1:42 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज संभल जाने का प्रयास कर रहे थे। उनके साथ दर्जनों कांग्रेस नेता वहां जाने के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें पार्टी कार्यालय के गेट पर ही रोक लिया। कार्यकर्ता पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा कर रहे थे। संभल जाने से रोकने पर कार्यकर्ताओं और पुलिस में हल्की झड़प भी देखने को मिली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने रविवार रात को राज्य की राजधानी में पार्टी के कार्यालय और उसके कई नेताओं के आवासों के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए थे, जो कांग्रेस की योजनाबद्ध तथ्य-खोजी यात्रा पर इकाई के प्रमुख अजय राय के साथ जाने वाले थे।

जब राय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को संभल के लिए निकलने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उन्हें बैरिकेड्स पर रोक दिया, जिसके परिणामस्वरूप शोर-शराबा और अराजकता की स्थिति पैदा हो गई।

अजय राय ने कहा कि जब भी प्रतिबंध हटेगा तो कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल संभल जरूर जाएगा। हम संभाल जाकर वहां की स्थिति का अपने स्तर पर जांच करेंगे और यह भी खुलासा करेंगे कि पुलिस प्रशासन के लोग किस तरह से गलत जांच रिपोर्ट पेश करते हैं।