UP News: पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के समक्ष शिकायतकर्ताओं ने लगाई न्याय की गुहार, जानिए पीड़ितो ने क्या कहा...

डीएन ब्यूरो

देवरिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के कार्यालय पर शिकायतकर्ताओं लंबी भीड़ लगी रही। जहां शिकायतकर्ताओं ने अपनी- अपनी समस्याओं के निस्तारण की मांग करने पहुंचे थे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर


देवरिया: जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के कार्यालय पर न्याय की मांग की। यहां पर बड़ी संख्या में पीड़ित, शोषित और कमजोर वर्ग के लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कार्यालय में पहुंचकर सभी फरियादियों की समस्याओं को गहराई से सुना। उन्होंने एक-एक फरियादी को ध्यान से सुनकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित थानाध्यक्षों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि निसंदेह हर फरियादी की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें | Encounter in Deoria: देवरिया में मारपीट में घायल दोनों भाइयों की मौत, हत्यारोपी का दिनदहाड़े एनकाउंटर

फरियादियों में से कई ऐसे थे जिनका कहना था कि स्थानीय थानों पर उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है, और कई मामलों में तो पुलिस ने उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया। 

पीड़ितो के बातों से यह स्पष्ट हो रहा कि स्थानीय पुलिस थानों पर पीड़ितों की शिकायतों का संतोषजनक निस्तारण नहीं हो रहा था, जिससे निराश होकर लोग सीधे पुलिस अधीक्षक के पास अपनी गुहार लगाने आए। 

यह भी पढ़ें | Deoria Double Murder: देवरिया में डबल मर्डर में दोषियों को कोर्ट ने सुनाई ये कठोर सजा, जानिये कैसे रची थी हत्या की साजिश










संबंधित समाचार