UP News: सीतापुर में बड़ा हादसा, चीनी मिल में बॉयलर फटने से 3 लोगों की मौत, कुछ घायल

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक चीनी मिल बॉयलर फटने से 3 लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2024, 5:45 PM IST
google-preferred

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक बड़े हादसे की खबर है। यहां एक चीनी मिल का फॉर्मेंटर फटने से 3 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कम से कम 5 मजदूरों के घायल होने की खबर है। आला अधिकारी मौके पर मौजूद है। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना थाना रामकोट के जवाहरपुर चीनी मिल की है, जहां स्टीम टैंक फटने से बड़ा हादसा हुआ।

हादसे की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

ये भी पढ़ेंAyodhya Ram Mandir अयोध्या में राम मंदिर के बाहर कांग्रेसी नेताओं के साथ तीखी झड़प, जानिये पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है। सीएम ने डीएम औ एसपी को घटनास्थल पहुंचने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये।