UP News: होली के बाद जौनपुर अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़, डॉक्टरों की बढ़ी चुनौती; जानें ताजा अपडेट

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के सरकारी अस्पताल में ओपीडी, दवा काउंटर, एक्स-रे रूम और पूरे अस्पताल परिसर में लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 19 March 2025, 3:36 PM IST
google-preferred

जौनपुर: होली के बाद जौनपुर जिले के सरकारी अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ ने स्वास्थ्य सेवाओं की चुनौती बढ़ा दी है। ओपीडी, दवा काउंटर, एक्स-रे रूम और अस्पताल परिसर में लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था जब अस्पताल में एक भी बेड खाली नहीं मिला हो। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, अस्पताल के सीएमएस कृष्ण कुमार राय ने बताया कि होली के त्यौहार के बाद मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। अधिकतर मरीज सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा, 'हमने मरीजों की सुविधा के लिए दवा पर्ची कटवाने के लिए तीन अलग-अलग लाइनें बनाई हैं, ताकि मरीजों को आसानी हो सके।'

सीएमएस कृष्ण कुमार राय

सीएमएस ने यह भी कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को सतर्क रहने और मरीजों की सुविधाओं के लिए तत्पर रहने का निर्देश दिया है। 

हालांकि, भीड़ की वजह से डॉक्टरों के चेहरे पर चिंता की लकीरे साफ दिखाई दे रही हैं। हालांकि, प्रशासन की कोशिश है कि वे इस संकट को संभाल सकें और सभी मरीजों को बेहतर सेवा मिल सके। 

रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, उम्मीद है कि जल्द ही किसी तरह की व्यवस्था की जाएगी ताकि मरीजों को उचित और समय पर निदान मिल सके। 

Published : 
  • 19 March 2025, 3:36 PM IST

Advertisement
Advertisement