Site icon Hindi Dynamite News

UP News: जौनपुर में जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था सख्त

यूपी के जौनपुर जिले में आज जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: जौनपुर में जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था सख्त

जौनपुर: जुम्मे की नमाज के अवसर पर जौनपुर प्रशासन ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है। नगर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में स्थित अटाला मस्जिद, बड़ी मस्जिद और लाल दरवाजा सहित अन्य कई मस्जिदों में शांति पूर्वक नमाज अदा की गई। प्रशासन ने हर स्थिति को संभालने के लिए तैयारियां पूरी कर ली थीं, जिससे शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पिछले 24 घंटे से जिला प्रशासन द्वारा नगर कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त और ड्रोन कैमरों के माध्यम से स्थिति पर नजर रखी जा रही थी। सुबह से ही उन मस्जिदों के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, जहां आमतौर पर जुम्मे की नमाज के लिए भीड़ जुटती है।

सीओ सिटी देवेश सिंह ने कहा, "हम 24 घंटे सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर रहते हैं। जुम्मे की नमाज के मौके पर किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा उपाय किए गए हैं।" अधिकारियों के अनुसार, मस्जिदों के आसपास शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

अपराध एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से, वक्फ बोर्ड बिल के दोनों सदनों में पास होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत किया गया है। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि कहीं भी तनाव की स्थिति पैदा न हो। 
 

Exit mobile version