पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम से जाना जायेगा मुगलसराय रेलवे स्टेशन

डीएन ब्यूरो

काफी लंबे समय से मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की कवायद को आखिरकार सरकार ने अंतिम रूप दे दिया है। यूपी सरकार ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) रखने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुगलसराय रेलवे स्टेशन के नाम बदलने को लेकर काफी समय चर्चा थी। आखिरकार सरकार ने इसका नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) कर दिया है। यूपी सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: भाजपा विधायक के आवास पर हुई चोरी की घटना ने खोली पुलिस के दावों की पोल

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए इसकी पुष्टि की। रेल मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘नागरिकों की मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश में मुगलसराय जंक्शन का नाम परिवर्तित कर पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन किया गया, मुझे खुशी है कि अंत्योदय जैसा महान विचार देने वाले पं .दीन दयाल जी के नाम से अब यह जंक्शन जाना जाएगा।‘ 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: यूपी पुलिस कम्युनिटी पुलिसिंग प्रोग्राम चलाकर कसेगी अपराधों पर शिकंजा

आपको बता दें कि मुगलसराय जंक्शन के नाम को बदलने को लेकर काफी समय से बातचीत चल रही थी। हालांकि कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए मुगलसराय जंक्शन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर के नाम पर रखने की मांग की थी। भारी विरोध के बावजूद भी इसका नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रख दिया गया है। 










संबंधित समाचार