सुनिये, केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति पर क्या बोले यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री डा.सतीश द्विवेदी

डीएन संवाददाता

केन्द्र सरकार द्वारा देश भर के लिए नई शिक्षा नीति की घोषणा की गई है। मोदी सरकार की इस घोषणा को लेकर यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री डा.सतीश द्विवेदी का महत्वपूर्ण बयान सामने आया है। पूरी खबर..



लखनऊ: यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग के मंत्री डा.सतीश द्विवेदी ने कहा है कि नई शिक्षा नीति देश की आज की जरूरतों को ध्यान मे रखकर तैयार की गई है। यह मोदी सरकार का एक क्रांतिकारी कदम हैं, जिससे देश की शिक्षा में सुधार की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गयी है।  

उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्राथमिक शिक्षा में मातृभाषा को महत्त्व दिया गया है, वह बेहद सराहनीय है। कक्षा 6 से व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा दिये जाने और उसके बाद एक समान पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। ये शिक्षा जगत, छात्रों, शिक्षकों और नई चुनौतियों के अनुरूप है। 

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से इससे रोजगार का माहौल तैयार होगा और शिक्षा मे छात्रों की रूचि बढ़ेगी। 
 










संबंधित समाचार