उप्र : पति की मौत के गम में विवाहिता ने की आत्महत्या

इटावा जिले के बकेबर कस्बे में दो दिन पहले अपने पति की हादसे में हुई मौत से गमजदा एक नवविवाहिता ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2024, 5:48 PM IST
google-preferred

इटावा (उप्र): इटावा जिले के बकेबर कस्बे में दो दिन पहले अपने पति की हादसे में हुई मौत से गमजदा एक नवविवाहिता ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बकेवर कस्बे के गंज मुहल्ले में आज सुबह तृप्ति (22) नामक महिला ने अपने कमरे में दीवार की खूंटी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

उन्होंने बताया कि तृप्ति की शादी दो महीने पहले बकेबर कस्बे के गंज मुहल्ला निवासी शेखर के साथ हुई थी। शेखर की मंगलवार को प्रयागराज जाते समय कानपुर देहात में सड़क हादसे में मौत हो गयी थी, जिसके बाद से तृप्ति सदमे में थी।

सूत्रों ने बताया कि माना जा रहा है कि पति की मृत्यु से आहत होकर तृप्ति ने आत्महत्या कर ली। मामले की जांच की जा रही है।

 

No related posts found.