UP Lok Sabha Election Voting: अमेठी-रायबरेली समेत यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग जारी, जानिये मतदान का ताजा हाल

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग है और इसमें कई वीवीआईपी सीटें हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग शुरू
यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग शुरू


उत्तर प्रदेश: यूपी सहित पूरे देश में चार चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार (20 मई को ) को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. ऐसे में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है।

यूपी की जिन 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, मोहनलालगंज, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फ़तेहपुर, बाराबंकी, कौशांबी, कैसरगंज और गोंडा शामिल है. भीषण गर्मी के बीच मतदाता अपने-अपने घरों से निकल मतदान केंद्र पहुँच रहे हैं और अपने-अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पांचवें चरण में यूपी की कई हॉट सीटें शामिल हैं, लखनऊ, रायबरेली और अमेठी सीट पर सबकी नजर बनी हुई है, इन सीटों पर वीवीआईपी चुनावी रण में हैं। लखनऊ सीट से बीजेपी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उम्मीदवार बनया है तो वहीं अमेठी सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टिकट दिया है। रायबरेली सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी मैदान में हैं और इन वीवीआईपी समेत 4 केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला होना है। 

यूपी में पांचवे चरण में 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग, कौन से प्रत्याशी आमने-सामने...

1- लखनऊ 
बीजेपी- राजनाथ सिंह
गठबंधन-  रविदास मेहरोत्रा
बीएसपी- सरवर मलिक    

2-मोहनलालगंज
 बीजेपी- कौशल किशोर 
गठबंधन- आर के चौधऱी 
बीएसपी- राजेश कुमार 

3- रायबरेली 
बीजेपी- दिनेश प्रताप सिंह
गठबंधन- राहुल गांधी
बीएसपी- ठाकुर प्रसाद यादव

4- अमेठी  
बीजेपी- स्मृति इरानी
गठबंधन- के..एल. शर्मा
बीएसपी-नन्हे सिंह चौहान

5- जालौन
बीजेपी- भानु प्रताप वर्मा
गठबंधन- नरायण दास अहिरवार
बीएसपी-सुरेश चन्द्रगौतम

6- झांसी  
बीजेपी- अनुराग शर्मा
गठबंधन- प्रदीप जैन CONG
बीएसपी-रवि प्रकाश कुशवाहा

7- हमीरपुर 
बीजेपी- पुष्पेन्द्र सिंह चन्देल
गठबंधन- अनेन्द्र सिंह राजपूत
बीएसपी-निर्दोष कुमार दीक्षित

8- बांदा 
बीजेपी- आर के पटेल
गठबंधन-शिव शंकर सिंह पटेल
बीएसपी-मयंक दिवेदी

9- फतेहपुर 
बीजेपी- साध्वीनिंरंजन ज्योति
गठबंधन-नरेश उत्तम पटेल
बीएसपी-मनीष सिंह सचान

10- कौशांबी
बीजेपी- विनोद सोनकर
गठबंधन-पुष्पेन्द्र सरोज
बीएसपी-शुभ नारायण

11- बाराबंकी 
बीजेपी- राजरानी रावत
गठबंधन-तनुज पुनिया CONG 
बीएसपी-शिव कुमार दोहरे 

12- फैजाबाद
बीजेपी- लल्लू सिंह
गठबंधन-अवधेश प्रसाद
बीएसपी-सच्चिदानंद पांडे

13- कैसरगंज
बीजेपी- करण भूषण सिंह
गठबंधन-भगत राम मिश्रा
बीएसपी-नरेन्द्र पांडेय

14- गोंडा 
बीजेपी- कीर्तिबर्धन सिंह
गठबंधन-श्रेया वर्मा
बीएसपी-सौरभ मिश्रा










संबंधित समाचार