UP Lok Sabha Election Voting: मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर समेत यूपी की 8 सीटों पर 80 उम्मीदवार, वोटिंग के लिए लगीं मतदाताओं की लगी कतारें

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर समेत 8 सीटों पर 80 उम्मीदवार, वोटिंग के लिए मतदाताओं की लाइनें लगना शुरू हो चुकी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 April 2024, 8:29 AM IST
google-preferred

UP Lok Sabha Chunav Phase 1 Voting: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल शुक्रवार से शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। 

वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश की पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर सीट के मतदाता वोटिंग करेंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 में आज से 47 दिन के महापर्व की शुरुआत हो गई है। पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल हैं।

इन सीटों पर कुल 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरें है। शुक्रवार के दिन जिन 8 सीटों पर वोटिंग होने जा रही है, वहां 2019 के चुनाव में बीजेपी ने चार, बसपा ने तीन और सपा ने एक सीट पर जीत हासिल की थी।

मतदान करने का समय सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे होगा। इसके साथ ही देश के सभी नेताओं ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील भी की है।

पीएम मोदी ने की वोटर्स से अपील 

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।

पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है।