कासगंज हिंसा पर यूपी सरकार ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट

गंणतंत्र दिवस के मौके पर यूपी के कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 January 2018, 2:55 PM IST
google-preferred

लखनऊ: गंणतंत्र दिवस के मौके पर यूपी के कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है। केंद्र सरकार ने  यूपी सरकार से कासगंज हिंसा पर रिपोर्ट तलब की थी।

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस रिपोर्ट के आधार पर अब कासगंज हिंसा को लेकर राज्यसभा में बयान देंगे। 

यूपी सरकार ने कासगंज हिंसा के पूरे मामले की जांच को एसआईटी को सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 121 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि कई अन्य लोगों की तलाश जारी है। जिनके लिये पुलिस ने अलग अलग टीम गठित की है। कासगंज में अब हालत सुधरने लगे है और पीस कमेटी की बैठकें जारी है, ताकि शांति व्यवस्था कायम की जा सके। 

कासगंज में 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा में चंदन गुप्ता को गोली लगी थी, जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। चंदने की मौत के मुख्य आरोपी सलीम को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

चंदन हत्याकांड में और भी कई आरोपी हैं लेकिन सलीम, वसीम, नसीम को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक सलीम ने चंदन पर छत से गोली चलाई थी। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस सलीम से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करेगी।

No related posts found.