UP GIS 2023: यूपी में यूके करेगा निवेश, बेहतर होंगे डिफेंस, एयरोस्पेस और मेडिकल सेक्टर

ब्रिटेन के डिफेंस प्रोक्योरमेंट मिनिस्टर एलेक्स चाक केसी ने रविवार को कहा कि उनका देश उत्तर प्रदेश में डिफेंस एंड एयरोस्पेस के साथ मेडिकल के क्षेत्र में निवेश करेगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 February 2023, 5:12 PM IST
google-preferred

लखनऊ: ब्रिटेन के डिफेंस प्रोक्योरमेंट मिनिस्टर एलेक्स चाक केसी ने रविवार को कहा कि उनका देश उत्तर प्रदेश में डिफेंस एंड एयरोस्पेस के साथ मेडिकल के क्षेत्र में निवेश करेगा।

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (यूपीजीआईएस-23) के अंतिम दिन यूनाइटेड किंगडम पार्टनर कंट्री/डिफेंस सेशन में श्री चाक ने कहा जीआईएस-23 में शामिल होना मेरे लिए गौरव की बात है। उत्तर प्रदेश की इस महान धरती पर खड़े होकर पूरे विश्व को निवेश के लिए न्योता देना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। 

उन्होंने आगे कहा कि राइस बास्केट के तौर पर मशहूर इस प्रदेश के इस कार्यक्रम के हम सब साक्षी बने यह भी एक बड़ी उपलब्धि है। यूके उत्तर प्रदेश में डिफेंस एंड एयरोस्पेस के साथ मेडिकल के क्षेत्र में बड़ा निवेश करेगा। ” (वार्ता)