CM Yogi in Gorakhpur: पूर्वांचल को आज बड़ा तोहफा देंगे CM योगी, गोरखपुर में करेंगे सैनिक स्कूल का शिलान्यास, जानिये इसकी खासियत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूर्वांचल के युवाओं को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। सीएम योगी आज गोरखपुर में सैनिक स्कूल का शिलान्यास करने जा रहे है, यह यूपी का पांचवा सैनिक स्कूल होगा। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इस नये स्कूल की खासियत

गोरखपुर खाद कारखाना परिसर में बनेगा सैनिक स्कूल (फाइल फोटो)
गोरखपुर खाद कारखाना परिसर में बनेगा सैनिक स्कूल (फाइल फोटो)


गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूर्वांचल के युवाओं को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। सीएम योगी आज गोरखपुर खाद कारखाना परिसर में सैनिक स्कूल का शिलान्यास करने जा रहे है, यह यूपी का पांचवा सैनिक स्कूल होगा। इस स्कूल के अस्तित्व में आने से यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र के युवा बड़ी संख्या में सेना और अर्द्धसैनिक बलों में भर्ती होने और देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाने का सपना पूरा कर सकेंगे। 

पूर्वांचल वासियों के सपनों की आज रखी जायेगी आधारशिला

सीएम योगी आज अपने गृह जनपद पहुंचकर गोरखपुर खाद कारखाना परिसर में अपराह्न तीन बजे इस अत्याधुनिक सैनिक स्कूल का शिलान्यास करेंगे। इस शिलान्यास कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। पूर्वांचल के लोगों लंबे समय से अपने क्षेत्र में एक सैनिक स्कूल सपना देख रहे थे, जिसकी आधारशिला एक कार्यक्रम में आज रखी जा रही है। इसकी तैयारियां यहां जोरों पर है। 

युवाओं को शिक्षा, देश की रक्षा

गोरखपुर खाद कारखाना परिसर में स्थापित होने वाला यह सैनिक स्कूल उत्तर प्रदेश का पांचवां सैनिक स्कूल होगा, जिसमें पठन-पाठन के अलावा छात्रों के लिये कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं स्थापित की जाएंगी। 'युवाओं को शिक्षा, देश की रक्षा' के ध्येय से स्थापित हो रहे इस स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक बालक-बालिकाओं को आवासीय व्यवस्था के तहत शिक्षा प्रदान की जाएगी।

आधुनिक पठन-पाठन के साथ भारतीय संस्कृति व परम्परा

जानकारी के मुताबिक इस सैनिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग कैम्पस बनाये जाएंगे। गोरखपुर के सैनिक स्कूल का प्रशासनिक भवन प्राचीन भारतीय संस्कृति व परम्परा का दर्शन कराने वाला होगा। स्कूल के परिसर में इश तरह का माहौल स्थापित किया जायेगा, जिससे जो छात्रों राष्ट्रभक्ति के जज्बे के लिये प्रेरित करेगा।

महान राष्ट्र नायकों से मिलेगी प्रेरणा

इस आवासीय सैनिक स्कूल के हॉस्टल महान राष्ट्र नायकों के नाम पर रखे जाएंगे, ताकि यहां पढ़ने वाले छात्र उनके जीवन से प्रेरणा ले सके। कैम्पस के अलग अलग स्थानों का नामकरण भी सेना के जाबांजो के नाम पर किया जाएगा। कैम्पस में बागवानी, जैविक खेती, गोशाला, व्यायामशाला आदी की भी व्यवस्था होगी।

पर्यावरण संरक्षण से लेकर रेन वाटर हार्वेस्टिंग समेत सारी व्यवस्थाएं 

इस सैनिक स्कूल के निर्माण में पर्यावरण संरक्षण का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। यहां सभी भवनों में सोलर सिस्टम और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था होगी। क्लास रूम, हॉस्टल के अलावा बहुउद्देश्यीय सभागार और प्रेक्षागृह भी बनाया जाएगा। समूचा कैम्पस सीसीटीवी कैमरों से कवर रहेगा। कई तरह की गतिविधियों के लिये यहां कई इंफ्रास्ट्रकचर स्थापित किये जाएंगे। 










संबंधित समाचार