

कोरोना वैश्विक महामारी के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले 60 दिनों से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोर्चा संभाले हुए थे। वे इतने व्यस्त थे कि अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी न जा सके। अब कुछ वक्त निकाल वे अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुंचे हैं। जानिये, गोरखपुर पहुंचकर क्या-क्या किया सीएम योगी ने और क्या है उनका कार्यक्रम..
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना महामारी के चलते पिछले 60 दिनों से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही मोर्चा संभाले हुए थे। व्यस्तता के बीच मुख्यमंत्री शुक्रवार दोपहर दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुंचे हैं।
गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम गोरखनाथ मंदिर स्थित निवास स्थल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वहां सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन किये एवं ब्रह्मलीन महंत अवैधनाथ महाराज की समाधि पर मत्था टेका ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ल के निधन पर सांत्वना देने उनके घर जा सकते हैं।