लखनऊ: CM योगी ने पेश की अनूठी मिसाल, नेक काम के लिये दिया अपना सरकारी एयरक्राफ्ट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सकारात्मक पहल और अभिनव प्रयोगों के लिये भी जाना जाता है। इसी क्रम में सीएम योगी ने फिर एक अनूठी मिसाल पेश की है। पढिये, पूरी खबर..
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लोक कल्याण से जुड़े कार्यों में अभिनव प्रयोग करने और सकारात्मक पहल के लिये भी जाना जाता है। अपनी इसी आदत के क्रम में सीएम योगी ने गुरूवार को एक नया निर्णय लेते हुए फिर एक बार अनुठी मिसाल कायम की है। योगी की इस मिसाल से देश के अन्य राज्य के सीएम और नेता भी प्रेरणा ले सकते हैं।
सीएम योगी ने अपने नये निर्णय के तहत राज्य के स्वास्थ्य विभाग को अपना सरकारी एयरक्राफ्ट उपयोग में लाने के लिये अधिकृत कर दिया है। सीएम योगी ने राज्य में कोरोना महामारी में राहत औऱ बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिये ऐसा किया है।
यह भी पढ़ें |
अब यूपी के लोगों नहीं होगी देश के इन शहरों में रहने की परेशानी, जानिये कैसे
Chief Minister Yogi Adityanath has authorised the State Health Department to use his government aircraft for bringing neccessary equipments from other states to Uttar Pradesh amid #COVID19 pandemic outbreak. pic.twitter.com/8ZJgI34EOa
— ANI UP (@ANINewsUP) June 4, 2020
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी में अन्य राज्यों से यूपी में मेडिकल हेल्प लाने और अन्य संबंधित सुनिधाओं के लिये स्वास्थ्य विभाग उनके सरकारी एयरक्राफ्ट का उपयोग कर सकता है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ऐसी जरूरत के लिये भी अधिकृत है। मतलब कि कोरोना महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की स्वीकृति पर सीएम योगी के एयरक्राफ्ट को जरूरी कार्यों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी पाए गए एसपी का सीएम योगी ने किया डिमोशन, बनाया दरोगा
गौरतलब है कि पिछले माह सीएम योगी के पिता का देहांत हो गया था लेकिन कि राज्य में कोरोना संकट के कारण योगी अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल न हो सके। योगी ने कहा था कि कोरोना के चलते राज्य में उनकी ज्यादा जरूरत है इसी कारण उन्होंने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल न होने का निर्णय लिया है।