यूपी निकाय चुनाव की सबसे बड़ी खबर: थोड़ी देर में होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान, पढ़िये ये बड़ा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की सबसे बड़ी खबर इस वक्त डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। थोड़ी देर राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। पढ़िये ये बड़ा अपडेट

यूपी निकाय चुनाव की घोषणा थोड़ी देर में
यूपी निकाय चुनाव की घोषणा थोड़ी देर में


लखनऊ: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की सबसे बड़ी खबर इस वक्त डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। शाम 7 बजे राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, देखिये 17 नगर निगम के महापौर की आरक्षण सूची

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यूपी निकाय चुनाव तीन चरणों में संपन्न हो सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार चुनाव की तारीखों का ऐलान करेंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव: देखिये प्रदेश भर में नगर पालिका अध्यक्षों के आरक्षण की पूरी सूची

सूत्रों के मुताबिक पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव हो सकते हैं। दूसरे चरण में पूर्वांचल में चुनाव हो सकते हैं जबकि तीसरे चरण में बुंदेलखंड समेत यूपी के अन्य हिस्सों में चुनाव हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव: देखिये प्रदेश भर में नगर पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की पूरी सूची

लंबे वक्त से राज्य में निकाय चुनाव आरक्षण के चलते लटक रहे हैं। इसको लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक सुनवाईयां चलीं। 

पहली बार आरक्षण की सूची 5 दिसबंर को जारी की गयी थी तब पिछड़ों के साथ आरक्षण में हुए अन्याय की बात कह चुनाव लटक गये और खूब कचहरीबाजी हुई।

फिर 30 मार्च को दोबारा नये सिरे से आरक्षण सूची जारी की गयी और इस पर आयी आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद शाम 7 बजे चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जायेगा।

इसके साथ ही राज्य में चुनावी बिगुल बज जायेगा और तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहित लग जायेगी।










संबंधित समाचार