UP Board Exam Result: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख घोषित, जानें कब आयेगा रिजल्ट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाले हैं। इसको लेकर उलटी गिनती शुरु हो चुकी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

प्रतिकात्मक छवि
प्रतिकात्मक छवि


लखनऊ : उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाले हैं।छात्र इसे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और results.upmsp.edu.in पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा, छात्र एसएमएस और डिजी लॉकर्स के माध्यम से भी अपना परिणाम देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें | यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, महराजगंज में 111 केंद्र, 72606 बच्चें देंगे परीक्षा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस बार यूपी बोर्ड से इस वर्ष 51.37 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। अब इनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि अनुमान है कि रिजल्ट अप्रैल के अंत तक जारी हो जाएंगे। इस बार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्ट एक साथ जारी करेगा।

यह भी पढ़ें | UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की छूटी प्रैक्टिकल को लेकर बड़ा अपडेट, जानिये किस दिन आएगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड के अनुसार, इस वर्ष 10वीं कक्षा की 1,63,22,248 उत्तरपुस्तिकाओं और 12वीं कक्षा की 1,33,71,607 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। यूपी बोर्ड की टीम ने 2 अप्रैल तक सभी कॉपियों की जांच खत्म कर दी थी। मूल्यांकन के बाद रिजल्ट तैयार करने में आमतौर पर 15 से 20 दिन का समय लगता है, इसलिए बोर्ड से यह उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट 20 से 25 अप्रैल 2025 के बीच जारी किए जा सकते हैं।










संबंधित समाचार