महराजगंजः यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से हुई प्रारंभ, 110 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा आज गुरूवार से प्रारंभ हुई। 110 सेंटर पर सघन तलाशी के बाद विद्यार्थियों को स्कूल में एंट्री मिली। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट



महराजगंजः जिले में यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए 110 सेंटर पर कुल 74808 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। प्रथम पाॅली की परीक्षा के लिए प्रातः 8.45 बजे से प्रारंभ होकर 11.45 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। हाईस्कूल की प्रारंभिक हिंदी एवं इंटर की सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षाएं आज से शुरू हुईं। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। 
परीक्षार्थी पंजीकृत
यूपी बोर्ड परीक्षा में 110 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 42212 व इंटर के 32598 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कुल 14 सेक्टर व 5 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। 
जिले का सबसे बड़ा केंद्र
गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर काॅलेज इस बार जिले का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां पर कुल 1408 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए हैं। 

चस्पा सूची को देखने के लिए सुबह 6 बजे से ही परीक्षार्थियों में खासा उत्साह 

परीक्षा सामग्री ही एलाऊ
सघन तलाशी के बाद प्रातः 7.30 बजे से विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश का सिलसिला प्रारंभ हुआ। सेंटर के बाहर रोल नंबर और कक्ष संख्या की चस्पा सूची को देखने के लिए सुबह 6 बजे से ही परीक्षार्थियों में खासा उत्साह दिखाई दिया। केवल लिखने वाले पैड और पेन बाक्स ही एलाऊ किए गए थे।  

बालिकाओं की तलाशी लेती टीचर

तहसील के परीक्षा केंद्र
यूपी बोर्ड परीक्षा के आज पहले दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई। केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही विद्यार्थियों की भीड़ लगी रही। सघन तलाशी के बाद कोल्हुई क्षेत्र के इकरा इंटरमीडिएट काॅलेज आजाद नगर, बभनी सभी सभी सेंटरों पर विद्यार्थियों को प्रवेश कराया गया। इसी क्रम में नौतनवां, फरेंदा, बृजमनगंज, सिसवा आदि परीक्षा केंद्रों पर भी बोर्ड परीक्षा की गतिविधियां दिखाई दी। 










संबंधित समाचार