हिंदी
एक लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 15 अप्रैल घोषित किया जाएगा इस वायरल लेटर की सच्चाई जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के लाखों छात्रों को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार हैं। इस बीच एक लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा लेटर माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव के नाम से जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल 15 अप्रैल, 2025 को दोहपर दो बजे घोषित किया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अब इस लेटर पर माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लेटर फर्जी है। परीक्षाफल को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
रिजल्ट जारी होने की सूचना है भ्रामक
यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर वायरल हो रहे लेटर का सचिव भगवती सिंह ने खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि 15 अप्रैल को रिजल्ट जारी होने की सूचना पूर्णत: असत्य एवं भ्रामक है। उन्होंने कहा है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अभी तैयार किया जा रहा है और प्रक्रिया में है।
रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट होगी उपलब्ध
उन्होंने अपील की है कि अपुष्ट जानकारी पर भरोसा न करें और केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ही सूचना प्राप्त करें। उचित समय पर परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in या www.upmspresults.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।
कब तक जारी हो सकता है रिजल्ट
यूपी बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि 10वीं और 12वीं परीक्षा की सभी कॉपियां जांच ली गई हैं और परीक्षा परिणाम तैयार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से अप्रैल के अंतिम सप्ताह में बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है।