UP Board Exam 2025: यूपी बॉर्ड परीक्षा में बड़ी लापरवाही! बच्चों के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़
यूपी बोर्ड परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। कुशीनगर जिले में हाईस्कूल की अंग्रेजी विषय की करीब तीन सौ कॉपियां गायब हो गई हैं। सोहसा मठिया क्षेत्र में स्थित जनता इंटर कॉलेज से कॉपियां गायब हुई हैं। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कुशीनगर: यूपी बोर्ड परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। कुशीनगर जिले में हाईस्कूल की अंग्रेजी विषय की करीब तीन सौ कॉपियां गायब हो गई हैं। सोहसा मठिया क्षेत्र में स्थित जनता इंटर कॉलेज से कॉपियां गायब हुई हैं। परीक्षा केंद्र से संकलन केंद्र तक जाते समय रास्ते में ही कॉपियां गायब हो गईं।
केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जनता इंटर कॉलेज में शुक्रवार को पहली पाली में हाईस्कूल के करीब 300 छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी थी। परीक्षा की कॉपियां नियमानुसार संकलन केंद्र भेजी जानी थीं।
केंद्र व्यवस्थापक ने यूपी बोर्ड को सूचना दी है कि संकलन केंद्र भेजे जाते समय रास्ते में ही कॉपियां गायब हो गई हैं। यूपी बोर्ड ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
केंद्र व्यवस्थापक को हटाने और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। यूपी बोर्ड ने इस केंद्र की हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा दोबारा कराने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें |
UP Board: यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, जानिये ये नई गाइडलाइन्स
आपको बता दें कि शुक्रवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का आठवां दिन था। वहीं, यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि कुशीनगर की घटना को छोड़कर अन्य जगहों पर आठवें दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
शुक्रवार को पहली पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी और इंटरमीडिएट कंप्यूटर, शस्य विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र, कृषि अर्थशास्त्र सप्तम प्रश्नपत्र की परीक्षा थी।
नकल करते तीन छात्र और एक छात्रा पकड़े गए
दूसरी पाली में हाईस्कूल सुरक्षा और इंटरमीडिएट मानव विज्ञान की परीक्षा थी। दोनों पालियों में होने वाली परीक्षाओं के लिए 26 लाख 86 हजार 708 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से 1 लाख 93 हजार 848 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। आठवें दिन की परीक्षा में दोनों पालियों में कुल 24 लाख 92 हजार 860 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। शुक्रवार को आठवें दिन हाईस्कूल की परीक्षा में तीन छात्र और एक छात्रा नकल करते पकड़े गए। जबकि इंटरमीडिएट में कोई भी छात्र नकल करते नहीं पकड़ा गया।
24 फरवरी से शुरू हुई थी यूपी बोर्ड की परीक्षा
यह भी पढ़ें |
अब बच्चों को दिया जायेगा नॉलेज क्रेडिट - डेबिट कार्ड
24 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षाओं में अब तक कुल 22 छात्र नकल करते पकड़े गए हैं। आठवें दिन की परीक्षा में 07 मुन्ना भाई, एक कक्ष निरीक्षक, तीन प्रधानाचार्य/केंद्र व्यवस्थापक व 14 अन्य समेत कुल 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
यूपी बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में अब तक कुल 84 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी हैं। एटा में तीन, मुरादाबाद में दो तथा आजमगढ़ व कानपुर नगर में एक-एक मुन्ना भाई पकड़े गए।
प्रयागराज जिले में एसटीएफ ने एक केंद्र व्यवस्थापक, एक कक्ष निरीक्षक व एक आंतरिक उड़नदस्ते तथा दो केंद्र व्यवस्थापकों व 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।