UP Board Exams 2021: यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई, अब इस तिथि तक करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद  ने यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। डाइनामाइट न्य़ूज़़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें नई अपडेट।

Updated : 25 December 2020, 1:51 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद  ने यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। 

जो स्टूडेंट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी, 2021 तक बढ़ा दी है। 

बता दें कि इससे पहले आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर 2020 थी। बताया जा रहा हि कोरोना महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

डिप्टी चीफ मिनिस्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से बदली परिस्थितियों में बहुत से विद्यार्थी 10वीं और12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाये। इसलिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि पांच जनवरी तक बढ़ा दी गई है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 5 जनवरी तक परीक्षा की फीस और लेट फीस के साथ जमा करने होंगे।

Published : 
  • 25 December 2020, 1:51 PM IST

Related News

No related posts found.