UP Board 10th-12th Result: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में 99.53 और 12वीं में 97.88 फीसदी छात्र पास, यहां देखें मार्कशीट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट के जरिये आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जानिये हर अपडेट

छात्रों में खुशी की लहर (फाइल फोटो)
छात्रों में खुशी की लहर (फाइल फोटो)


प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट की घोषणा कर दी है।  यूपीएमएसपी यानि यूपी बोर्ड ने आज दोपहर बाद रिजल्ट जारी करने की घोषणा की थी। नतीजे जारी होने के साथ ही यूपी के 10वीं, 12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। इस बार कक्षा 10 में 99.53  प्रतिशतऔर कक्षा 12 में 97.88 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 

यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 29,96,031 परीक्षार्थियों में 29,82,055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.55 है।

यूपी बोर्ड ने इस बार हाईस्कूल के परिणाम के लिए कक्षा 9 व 10वीं प्री-बोर्ड के अंकों को 50-50 प्रतिशत वेटेज  दिया है। वहीं, कक्षा 9 के अंकों को 50 प्रतिशत महत्व दिया गया है। रिजल्ट में 10वीं की छमाही परीक्षा के अंकों को नहीं जोड़ा गया है क्योंकि यूपी बोर्ड में छमाही परीक्षा की अनिवार्यता ही नहीं है। 

10वीं में 82,238 परीक्षार्थियों को मिली प्रोन्नति

हाई स्कूल का कुल पास प्रतिशत 99.53 है। हाईस्कूल में कुल 29,96,031 परीक्षार्थियों में 29,82,055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिनमें 16,76,916 बालक है और 13,19,115 बालिकाएं हैं। जिनमें से 16,68,868 बालक उत्तीर्ण हुए हैं और 13,13,187 बालिकाएं उत्तीर्ण हुए हैं. बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 है और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.55  है। कुल 82,238 परीक्षार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दी गई है। 

12वीं में 62,506 परीक्षार्थियों को मिली प्रोन्नति

इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 26,10,247 परीक्षार्थियों में 25,54,813 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इन परीक्षार्थियों में 14,74,317 लड़के है और 11,35,930 लड़किया हैं, जिनमें से 14,37,033 लड़के और 11,17,780 लड़कियों उत्तीर्ण हुई है। लडकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.47 है तो वही लड़कियों का 98.40 है। 62,506 परीक्षार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दी गई है। 

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में इस साल करीब 56 लाख छात्रों ने नामांकन कराया था, जिनमें से 29,94,312 कक्षा 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं।

यहां देखें पूरा रिजल्ट और अंकपत्र

सभी छात्र और इच्छुक यूपी बोर्ड का रिजल्‍ट बोर्ड की वेबसाइट  upmsp.edu.in तथा upresults.nic.in पर देख सकते हैं। इसके बेवसाइट पर दिये गये लिंक रोल नंबर और अन्य जानकारी भरकर देखा जा सकता है। 

10वीं का रिजल्ट SMS से करें प्राप्त

1) SMS बॉक्स में UP10ROLL NUMBER टाइप करें।
2) संदेश को 56263 पर भेजें।
3) फोन नंबर पर कक्षा 10 का यूपी बोर्ड परिणाम 2021 भेजा जाएगा। 

इस वर्ष हाईस्कूल का रिजल्ट 9वीं के 50% अंकों, 10वीं की प्री बोर्ड लिखित परीक्षा के 50% अंकों और 30% के आंतरिक मूल्यांकन में मिले वास्तविक अंकों को जोड़कर तैयार किया गया है। 

12वीं का रिजल्ट हाईस्कूल के कुल अंकों के औसत का 50%, 11वीं के 40% और 12वीं प्री बोर्ड के 10% को जोड़कर तैयार किया गया। 10वीं में आंतरिक मूल्यांकन व 12वीं में प्रैक्टिकल के वास्तविक अंक जोड़े गए हैं।










संबंधित समाचार