उप्र: भदोही में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

भदोही जिले के ऊंज थाना इलाके में 12वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 October 2023, 10:57 AM IST
google-preferred

भदोही (उप्र) :  भदोही जिले के ऊंज थाना इलाके में 12वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस प्रवक्ता गगन राज सिंह ने बताया कि ऊंज थाना के एक गांव में रहने वाली 17 साल की छात्रा रविवार सुबह लगभग नौ बजे शौच के लिए खेत गई थी, तभी सुजीत गौतम (40) उससे दुष्कर्म करने की नीयत से अश्लील हरकत करने लगा। सिंह ने बताया कि किशोरी के शोर मचाने पर सुजीत ने उसका गला दबाया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन पीड़िता की चीख सुनकर आस-पास मौजूद लोग खेत में पहुंचे, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि किशोरी की तहरीर पर गौतम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 354 (क) (यौन उत्पीड़न), 323 (जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाना) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि गौतम को बिछिया बनकट गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Published : 
  • 9 October 2023, 10:57 AM IST

Related News

No related posts found.