उन्नाव: शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण पर अनुपस्थित मिले अध्यापक
शिक्षा की गुणवत्ता के मामले में राजकीय इंटर कॉलेज (जीआइसी) सिविल लाइंस पटरी से उतरता नजर आ रहा हैं। औचक निरीक्षण पर आये डीआइओएस को स्कूल में दो शिक्षक बिना बताए गैरहाजिर मिले। छात्र भी दर्ज उपस्थिति से काफी कम थे।
उन्नाव: शिक्षा की गुणवत्ता के मामले में राजकीय इंटर कॉलेज (जीआइसी) सिविल लाइंस पटरी से उतरता नजर आ रहा हैं। प्रबंध तंत्र की ढिलाई का फायदा शिक्षक के साथ छात्र भी उठाते रहते हैं। औचक निरीक्षण पर आये डीआइओएस को स्कूल में दो शिक्षक बिना बताए गैरहाजिर मिले। उपस्थिति रजिस्टर में मनमाना तरीका अपनाया गया। इसे देखते हुए प्रधानाचार्य को तलब किया गया और अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन में कटौती की गई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः विवादित निसवा मदरसे में कुछ भी ठीक नहीं, चूहे कुतर गये बच्चों की परीक्षा तालिका
बुधवार को जीआइसी सिविल लाइंस में औचक मुआयना करने पहुंचे डीआइओएस राकेश कुमार को यह सारी सच्चाई देखने को मिली। कॉलेज में पढ़ाई का माहौल न देख उनके तेवर तल्ख हो गए। कक्षा वार छात्रों की उपस्थिति भी संतोषजनक नहीं थी। प्रतिदिन की हाजिरी में सिर्फ खानापूरी कर दी गई थी, छात्रों की गिनती हुई तो रजिस्टर के आंकड़ों ने शिक्षकों की पोल खोल दी।
यह भी पढ़ें |
उन्नाव- रेप के बाद आरोपी ने युवती की आंखें फोड़ डाली