उन्नाव: यूपी के कैबिनेट मंत्री बोले- हमारे पास अलादीन का चिराग नहीं, जिससे तुरंत स्मार्ट सिटी बना दें

उन्नाव जिले के बिछिया ब्लॉक में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए सूबे के खादी ग्रामोद्योग एवं लघु उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने स्मार्ट सिटी बनाने की योजना को अलादीन के चिराग से जोड़ दिया। पूरी खबर.

Updated : 1 April 2018, 2:13 PM IST
google-preferred

उन्नाव: जिले के बिछिया ब्लॉक में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए सूबे के खादी ग्रामोद्योग एवं लघु उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कहा कि स्मार्ट सिटी बनाने में समय लगता है, हमारे पास कोई अलादीन का चिराग नहीं है, जिसको घुमायें और रातों-रात स्मार्ट सिटी बना दें।

डाइनामाइट न्यूज़ के एक सवाल के जबाव में पचौरी ने कहा कि उनकी सरकार यूपी में स्मार्ट शहर की तर्ज पर स्मार्ट गांव भी बनाना चाहती है। हमारी सरकार शहरों के साथ-साथ गांवों में भी परिवर्तन लाना चाहती है। 

पचौरी यहां घूरखेत गांव में हर वर्ष आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे। गांव में पिछले 36 वर्षों से गांव के ही दो नवयुवकों मयंक और रंजीत की स्मृति में इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस बार यह कार्यक्रम मुम्बई हिंदी संस्थान के अध्यक्ष और मुम्बई भाजपा अध्यक्ष रहे शशि भूषण वाजपेयी की पुण्यतिथि के रूप में भी मनाया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पं0 दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानचार्य ओम शंकर त्रिपाठी ने की। आरएसएस के क्षेत्र संघ चालक वीरेंद्र जीत सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके अलावा कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश सह संयोजक (श्रम प्रकोष्ठ) कुँवर अजय सिंह, प्रो सुनील प्रसाद और डॉ शैलेंद्र प्रसाद वाजपेयी भी उपस्थित रहे।

Published : 
  • 1 April 2018, 2:13 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement