उन्नाव: दहेज में बाइक ना मिलने पर पति ने की ये खोफनाक हरकत, की नई-नवेली दुल्हन हत्या

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दहेज में बाइक नहीं मिलने पर शादी के महज 8 दिनों बाद ही एक शख्स ने अपनी नई-नवेली जाम ले ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पति ने की नई-नवेली दुल्हन हत्या
पति ने की नई-नवेली दुल्हन हत्या


उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक दिल- दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पति ने दहेज में बाइक ना मिलने से नाराज़ होकर शादी के कुल 8 दिनों बाद ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के एखलाक नगर का है जहां रविवार की सुबह एक घर मे नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। नई बस्ती के रहने वाले जुम्मन अंसारी ने अपनी बेटी चांदनी की शादी गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के एखलाक़ नगर में रहने वाले नदीम से 21 अप्रैल को कराई थी। 

जुम्मन अंसारी ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में खर्चा भी किया था। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को पति और ससुराल के लोग शादी में मोटरसाइकिल न मिलने की वजह सेपरेशान कर रहे हैं। 

जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो शादी के 8 दिन बाद ही पति नदीम ने पत्नी चांदनी की गला दबाकर हत्या कर दी। 
मृतक महिला की बहन ने कहा कि शादी में बाइक नहीं दिए जाने की वजह से पति और ससुराल वालों ने उसकी बहन की हत्या कर दी गई।

मृतक महिला चांदनी की बहन शाइना ने का कहना है कि शादी 8 दिन पहले ही 21 अप्रैल को नदीम के साथ हुई थी। शादी में मोटरसाइकिल की यह लोग मांग कर रहे थे। कल रात में एक घंटे बहन से फोन पर बात हुई और सुबह उसकी सास का फोन आया की घर आ जाओ।

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने जब चांदनी के ससुराल जाकर देखा तो बहन की मौत हो चुकी थी, दो दिन पहले भी बहन के पति नदीम ने मां को भी चाक़ू मारा था पर मां ने बात बिगड़ने के डर से नहीं बताया था। अब इन लोगों ने उसकी बहन की हत्या कर दी। 

इस मामले में सीओ सदर सोनम सिंह ने पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तो मृतक दुल्हन के नाक से खून निकल रहा था। पुलिस का कहना है कि मृतक महिला चांदनी के मायके वालों ने पति के ऊपर हत्या का आरोप लगाया गया है।

इस घटना के बाद इलाके मे हड़कंप मंच गया। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 










संबंधित समाचार