अज्ञात बदमाशों ने चिकित्सक की बेटी की हत्या करके घर से 25 रुपये लूट लिये

अज्ञात बदमाशों ने थाना सेक्टर ईकोटेक-3 क्षेत्र के सरस्वती एनक्लेव, ग्राम सुतियाना में रहने वाले एक चिकित्सक की 14 वर्षीय बेटी की हत्या करके घर से 25 लाख रुपये लूट लिये। यह जानकारी पुलिस ने दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 July 2023, 8:13 PM IST
google-preferred

नोएडा: अज्ञात बदमाशों ने थाना सेक्टर ईकोटेक-3 क्षेत्र के सरस्वती एनक्लेव, ग्राम सुतियाना में रहने वाले एक चिकित्सक की 14 वर्षीय बेटी की हत्या करके घर से 25 लाख रुपये लूट लिये। यह जानकारी पुलिस ने दी।

घटना की रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार चिकित्सक ने अपने एक परिचित पर हत्या का शक जाहिर किया और पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अनिल कुमार यादव ने बताया कि चिकित्सक सुदर्शन बैरागी (बीएएमएस), मूलनिवासी जनपद मेरठ वर्तमान समय में नोएडा के ग्राम सुतियाना के सरस्वती एनक्लेव में अपने परिवार सहित रहते हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सक की नोएडा के सेक्टर 93 के गेझा गांव में एक क्लीनिक है।

उन्होंने बताया कि चिकित्सक मंगलवार सुबह अपनी 14 वर्षीय बेटी शिल्पी को घर पर छोड़कर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सुबह क्लीनिक पर चले गए। उन्होंने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे के करीब जब वह घर लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी शिल्पी बिस्तर पर पड़ी है, उसके गले में चुन्नी का फंदा लगा हुआ है और उसके मुंह से खून निकल रहा है।

डीसीपी ने बताया कि चिकित्सक ने अपनी बेटी को नोएडा के फेलिक्स अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीसीपी ने बताया कि सुदर्शन बैरागी के अनुसार घर से 25 लाख रुपये गायब हैं।

उन्होंने बताया कि चिकित्सक ने कुछ दिन पहले ही एक प्लॉट बेचा था और उक्त राशि उसी की थी। उन्होंने बताया कि घर का सारा सामान भी बिखरा हुआ था। उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने अपने गाँव के रहने वाले एक व्यक्ति पर शक जाहिर किया है जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने दावा किया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा और इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

 

Published : 

No related posts found.