Nirav Modi: नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की मिली मंजूरी, ब्रिटेन के गृह विभाग ने दी भारत भेजने की मंजूरी

डीएन संवाददाता

आर्थिक अपराध में भगोड़े नीरव मोदी को जल्द ही भारत लाया जा सकेगा। इंग्लैंड के गृह विभाग ने नीरव के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

नीरव मोदी (फाइल फोटो)
नीरव मोदी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: पीएनबी बैंक फ्रॉड में भगोड़े नीरव मोदी को जल्द ही भारत लाया जा सकेगा। इंग्लैंड के गृह विभाग ने नीरव के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। सीबीआई ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मंजूरी मिलने की पुष्टि की है। 

नीरव मोदी ने अपने मामा मेहुल चौकसी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 14 हजार करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला किया था। इससे पहले भी हीरा कारोबारी नीरव मोदी को ब्रिटिश अदालत से बड़ा झटका लगा था। कोर्ट ने भारत की दलीलों को स्वीकार करते हुए नीरव के  प्रत्यर्पण का आदेश दिये थे। 

कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा था कि नीरव मोदी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं और वह दोषी साबित हो सकता है। 

भारत द्वारा लंबी लड़ाई लड़े जाने और नीरव के खिलाफ पुख्ता सबूत पेश करने के बाद अब कोर्ट के आदेश के बाद इंग्लैंड के गृह विभाग ने नीरव के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। समझा जाता है कि भगोड़े नीरव मोदी को अब जल्द भारत लाया जायेगा। 

बता दें कि नीरव मोदी को प्रत्यर्पण वारंट पर 19 मार्च, 2019 को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद से नीरव मोदी बार-बार जमानत से वंचित रहा। वह लंदन की वंड्सवर्थ जेल में बंद है। हालाँकि, उसके पास अभी भी ब्रिटेन में हाई कोर्ट के सामने वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील करने का विकल्प बना हुआ है। 










संबंधित समाचार