Uttar Pradesh: मोहब्बत के शहर में भाईचारे की अनोखी मिसाल, जेल में बंद मुसलमान कैदी कर रहे नवरात्रि का व्रत, हिंदू रख रहे रोजा

डीएन ब्यूरो

आगरा केंद्रीय कारागार में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का प्रदर्शन करते हुए मुसलमान कैदी जहां नवरात्रि का व्रत कर रहे हैं, वहीं हिंदू बंदी रमजान के दौरान रोजे रख रहे हैं।

मोहब्बत के शहर में भाईचारे की अनोखी मिसाल
मोहब्बत के शहर में भाईचारे की अनोखी मिसाल


आगरा: आगरा केंद्रीय कारागार में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का प्रदर्शन करते हुए मुसलमान कैदी जहां नवरात्रि का व्रत कर रहे हैं, वहीं हिंदू बंदी रमजान के दौरान रोजे रख रहे हैं।

हिंदुओं का नौ दिन का त्योहार चैत्र नवरात्रि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हुई है और 30 मार्च को रामनवमी का त्योहार है। वहीं, रोजे शुक्रवार 24 मार्च से शुरू हुए हैं।

यह भी पढ़ें | Republic Day2024: मोहन भागवत ने किया आह्वान, भाईचारे के साथ रहें तो देश की प्रगति निश्चित

केंद्रीय कारागार के उपमहानिरीक्षक प्रभारी राधा कृष्ण मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मुसलमान कैदी नवरात्रि का व्रत रख रहे हैं और मंदिर परिसर में आयोजित भजन कार्यक्रम में भी हिस्सा ले रहे हैं।’’

वहीं, हिंदू बंदी रोजे रख रहे हैं। मिश्रा ने बताया, ‘‘यह अच्छा विचार है, जहां दोनों धर्मों के कैदी हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश दे रहे हैं।’’

यह भी पढ़ें | Ayodhya: अयोध्या के लिए आगरा से पैदल चल पड़े हैं दो दोस्त, एक हिंदू दूसरा दूसरा मुस्लिम










संबंधित समाचार