Union Home Minister Amit Shah: खराब मौसम के कारण अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा टला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मंगलवार को होने वाला जम्मू-कश्मीर का दौरा खराब मौसम के मद्देनजर टल गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2024, 4:03 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मंगलवार को होने वाला जम्मू-कश्मीर का दौरा खराब मौसम के मद्देनजर टल गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शाह को जम्मू में केंद्र सरकार के कार्यक्रम 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' में भाग लेने और ई-बसों सहित 1,379 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करने तथा 2,348 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए केंद्रशासित प्रदेश का दौरा करना था।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्री का जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा और विकास की समीक्षा करने का भी कार्यक्रम था तथा उन्होंने पुंछ सेक्टर में डेरा की गली का दौरा करने और इस क्षेत्र में हाल ही में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने की योजना बनाई थी।

अधिकारियों ने कहा कि उनका जम्मू में अनुकंपा के आधार पर कई युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करने का भी कार्यक्रम था।

उन्होंने कहा, 'हालांकि, मौसम की मौजूदा खराब स्थिति और पूर्वानुमान को देखते हुए दौरा स्थगित कर दिया गया है।'

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंदर रैना ने भी इसकी पुष्टि की।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'अभी सूचित किया गया है कि क्षेत्र में अनिश्चित मौसम स्थिति के कारण, माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का कल (9 जनवरी) होने वाला जम्मू दौरा रद्द हो गया है।'

पिछले साल 21 दिसंबर को पुंछ में आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें पांच सैनिक मारे गए थे और दो अन्य घायल हो गए थे। इसके एक दिन बाद तीन आम लोगों के शव पुंछ जिले में पाए गए थे जिससे आक्रोश फैल गया।

 

No related posts found.