केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने CGHS डिस्पेंसरी का किया उद्घाटन, सांसद किरण खेर भी रहीं मौजूद

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं को नरेन्द्र मोदी सरकार की प्राथमिकता बताते हुए पंचकूला और चंडीगढ़ में दो सीजीएचएस कल्याण केंद्रों का उद्घाटन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 June 2023, 5:38 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं को नरेन्द्र मोदी सरकार की प्राथमिकता बताते हुए पंचकूला और चंडीगढ़ में दो सीजीएचएस कल्याण केंद्रों का उद्घाटन किया।

शुक्रवार को इस केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) कल्याण केंद्र के खुलने के साथ ही चंडीगढ़ में अब यहां दो सीजीएचएस केंद्र हो गये हैं। मंत्री ने डिजिटल माध्यम से पंचकूला केंद्र का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मांडविया ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी सरकार की यह प्राथमिकता रही है कि नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। यदि देश को तरक्की करनी है तो यह जरूरी है कि उसके नागरिक स्वस्थ हों। स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ समाज का निर्माण करते हैं जिससे प्रगतिशील राष्ट्र बनता है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्री ने कहा कि केंद्र लोगों के लिए ई-रूपी समेत कई सुविधाएं शुरू करने की योजना बना रहा है।

उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की भी तारीफ की जिसका लाभ अब तक 60 करोड़ लोग उठा चुके हैं। उन्होंने यह कहते हुए कांग्रेस पर हमला किया कि महज भाषणों से आप गरीबी नहीं दूर कर सकते।

मांडविया ने कहा, ‘‘1971 में इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था। एक ही दल ने 52 सालों तक देश पर शासन किया। गरीबों को वोटबैंक की तरह इस्तेमाल किया गया लेकिन गरीबी नहीं हटी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘(लेकिन मोदी सरकार में) गरीबों को बिजली कनेक्शन मिला, उन्हें अपने घरों में रसोई गैस सिलेंडर मिला, उन्हें रहने के लिए मकान मिला, उनके लिए शौचालय बनाये गये, उन्हें आयुष्मान भारत कार्ड दिये गये। यह सबकुछ सरकार की इच्छाशक्ति से हुआ... गरीब, किसान , महिलाएं और बुजुर्ग हमारी प्राथमिकता हैं। तथा सीजीएचएस लाभार्थी उस प्राथमिकता से परे नहीं रह सकते हैं।’’

Published : 
  • 9 June 2023, 5:38 PM IST

Related News

No related posts found.