बेरोजगारी, भुखमरी और भ्रष्टाचार आजादी से पहले भी था और आज भी हैं: बीरेंद्र सिंह

डीएन ब्यूरो

पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारत की आजादी से पहले देश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और भुखमरी थी और आजादी के बाद भी देश के यही हालात हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह
पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह


जींद: पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारत की आजादी से पहले देश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और भुखमरी थी और आजादी के बाद भी देश के यही हालात हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाराज बताए जा रहे सिंह ने कहा कि युवा देश को छोड़कर विदेश में नौकरी करने जा रहे हैं जो कि विकट समस्या है।

उन्होंने जुलाना की ब्राह्मण धर्मशाला में पहुंचकर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

सिंह ने कहा कि दो अक्टूबर को जींद में ‘मेरी आवाज सुनो रैली’ का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसका न्योता देने के लिए वह यहां आए हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, इनेलो जैसी पार्टियों ने क्षेत्र के लोगों का इस्तेमाल करके प्रदेश में राज किया है।

उन्होंने कहा कि ये दल सत्ता से पहले लोगों से बड़े बड़े वादे करते हैं, सत्ता हाथ लगते ही उन्हें जनता से किए वादे जुमले नजर आने लगते हैं।

सिंह ने कहा, “पूर्व में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो), कांग्रेस की सरकारें रहीं लेकिन उन्होंने प्रदेश का विकास नहीं बल्कि अपना विकास किया। आज प्रदेश के युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं और अपनी जमीन बेचकर विदेश जा रहे हैं।

 










संबंधित समाचार