

उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के मंडल कारागार में दोहरे हत्याकांड के आरोप में निरुद्ध विचाराधीन बंदी की हृदयगति रुक जाने से गुरुवार तड़के मृत्यु हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
गोंडा: उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के मंडल कारागार में दोहरे हत्याकांड के आरोप में निरुद्ध विचाराधीन बंदी की हृदयगति रुक जाने से गुरुवार तड़के मृत्यु हो गयी।
जेल सूत्रों के अनुसार,जिला कारागार में इटियाथोक कोतवाली इलाके के बेलभरिया गांव में हुए बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी शौकत अली (45) की अचानक तबियत बिगड़ने पर बंदी रक्षकों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया।
चिकित्सकों ने शौकत को चिकित्सीय परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। (वार्ता)
No related posts found.