मुजफ्फरनगर की जिला जेल में विचाराधीन कैदी की मौत, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर जिला जेल में विचाराधीन कैदी तेजवीर सिंह (50) की बीमारी के चलते मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2023, 5:27 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर जिला जेल में विचाराधीन कैदी तेजवीर सिंह (50) की बीमारी के चलते मौत हो गई।

जेल अधीक्षक सीता राम शर्मा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया सिंह ने शुक्रवार शाम सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शर्मा के मुताबिक, शर्मा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्‍होंने बताया कि सिंह को सात जुलाई 2022 को शामली जिले के झिझाना थाना क्षेत्र के हटचोया गांव में गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था।