इस खास योजना के तहत किसानों को 100 रुपये के प्रीमियम पर मिल रहा इतना बड़ा फायदा

डीएन ब्यूरो

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को संसद को सूचित किया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत किसानों द्वारा भुगतान किए गए प्रत्येक 100 रुपये के प्रीमियम के लिए उन्हें दावों के रूप में लगभग 514 रुपये प्राप्त हुए।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को संसद को सूचित किया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत किसानों द्वारा भुगतान किए गए प्रत्येक 100 रुपये के प्रीमियम के लिए उन्हें दावों के रूप में लगभग 514 रुपये प्राप्त हुए।

कृषि मंत्री ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा में कहा कि वर्ष 2016 में पीएमएफबीवाई लागू होने के बाद से, लगभग 38 करोड़ किसान आवेदकों को नामांकित किया गया है और 12.37 करोड़ (अनंतिम) से अधिक दावों के लिए भुगतान प्राप्त हुये हैं।

यह भी पढ़ें | Kisan Andolan: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का विपक्ष पर निशाना, कहा- हमदर्द बन किसानों को कर रहे गुमराह

मंत्री ने कहा, ‘‘इस अवधि के दौरान, किसानों द्वारा प्रीमियम के अपने हिस्से के रूप में लगभग 25,252 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जिसके मुकाबले उन्हें 1,30,015 करोड़ रुपये (अनंतिम) से अधिक के दावों का भुगतान किया गया है। इस प्रकार, किसानों द्वारा भुगतान किए गए प्रत्येक 100 रुपये के प्रीमियम के लिए, दावों के रूप में लगभग 514 रुपये प्राप्त किये हैं।’’

पीएमएफबीवाई को किसानों के लिए उच्च प्रीमियम दरों और उच्चतम सीमा (कैपिंग) के कारण बीमा राशि से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।

यह भी पढ़ें | किसानों की लागत घटाने और आय बढ़ाने के लिए सराकर ने लांच की ड्रोन योजना, जानिये इसके फायदे

एक अलग जवाब में मंत्री ने कहा कि पीएमएफबीवाई सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के लिए उपलब्ध है और यह स्वैच्छिक है। किसानों के लिए यह भी स्वैच्छिक है कि वे अपनी जोखिम धारणा के अनुसार खुद को नामांकित करें।










संबंधित समाचार